उड़ीसा में एक करोड रुपए का ड्रग्स बरामद

Published Date: 10-01-2023

ड्रग सप्लाई का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है उड़ीसा

उड़ीसा से आसपास के राज्यों में बड़ी मात्रा में गांजा की सप्लाई होती रही है

मनप्रीत सिंह
उड़ीसा: उड़ीसा से बिहार झारखंड ,बंगाल में लगातार गांजा की सप्लाई होती रही है । इस बाबत झारखंड में अनेक लोग उड़ीसा से गांजा लाते हुए पकड़े गए हैं ।उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किए गए हैं। वही भुनेश्वर पुलिस द्वारा एक करोड़ मूल्य के ब्राउन शुगर पकड़े जाने पर चौकानेवाले मामला का खुलासा हुआ है । अब उड़ीसा विभिन्न प्रदेशों में ब्राउन शुगर सप्लाई का मुख्य केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। भुनेश्वर पुलिस ने सोमवार को उड़ीसा के नयागढ़ जिला में एक करोड रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया  कि गुप्त सूचना के आधार पर राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को फतेगढ़ थाना क्षेत्र के कांटिलो में नारायणी पीठ पर छापा मारा और एक किलो ब्राउन शुगर जब्त की।

उन्होंने कहा कि जब्ती के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट 20_21 , 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया  है। इसके अलावा ब्राउन शुगर सप्लायरओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

About The Author