थाना परिसर में प्रेमी युगल का पुलिस वालों ने कराया विवाह

Published Date: 08-02-2023

झारखंड के सिमडेगा थाना में विवाह करते प्रेमी युगल

झारखण्ड: सिमडेगा में पुलिस वाले का एक अनोखा रूप भी देखने को मिला। जब अपराधियों और अपराध से अलग प्रेमी युगल को मिलाने के लिए बैंड बाजा के साथ पुलिस सुरक्षा में विवाह कराया गया। इस मौके पर बराती और शरारती भी पुलिस वाले ही बने। वर वधू पक्ष के कुछ लोगों ने उपस्थित हो कर आशीर्वाद दिया। इस नजारा को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस के इस अनोखे कार्यशैली की खूब तारीफ की।


सिमडेगा थाना परिसर में स्थित हनुमान वाटिका मंदिर में पुलिस की पहल पर एक प्रेमी जोड़े की विधिवत शादी करायी गई है।जहां पुलिसकर्मी बाराती बने।बताया जाता है कि प्रेमी युगल की थाना प्रभारी ललिता सोरेन की पहल पर शादी कराई गई ।इस मौके पर पंडित सोमनाथ मिश्र के द्वारा विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण कर दोनों प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बांध दिया।थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला निवासी दिलखुश झा नामक युवक सिमडेगा के बगरू मधुबन गांव निवासी सरस्वती कुमारी नामक युवती के साथ प्रेम करता था और लंबे समय से इनका प्रेम प्रसंग था।

जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तब जाकर युवक को बुलाया गया और युवक ने शादी से सहमति जताई। साथ ही सुरक्षा को लेकर थाना में जाकर शादी करवाने की गुहार लगाई एवं आवेदन दिया। जिसके बाद थाना स्थित मंदिर प्रांगण में दोनों प्रेमी युगल की विधिवत रूप से शादी करवाई गई। इस मौके पर सब-इंस्पेक्टर मंजूश्री कुंकल, महिला थाना के एएसआई एवं पुलिस बल शामिल हुए। वही वर वधू पक्ष के लोग उपस्थित थे सभी ने नव दंपति को आशीर्वाद दीया।

Related Posts

About The Author