हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेन सेवा प्रभावित

Published Date: 30-04-2023

ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कलुंगा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू

दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में कलूंगा स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने रविवार सुबह से रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। कलूंगा स्टेशन पर कलूंगा विकास परिषद की ओर से विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है। इस आंदोलन से हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। आंदोलनकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के पहले कलुंगा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा था। इस मुद्दे को लेकर कई बार रेल अधिकारियों को मांगपत्र सौंपने के बावजूद इस दिशा में पहल नहीं की गयी। बताया कि पूर्व में पुरी-हटिया तपस्वनी एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-कोरापुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें रुकती थी।

Related Posts

About The Author