हरियाणा के जींद में दर्दनाक हादसा : बाइक सवार 5 की मौत

Published Date: 20-06-2023

जींद-पानीपत नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सडक़ हादसे में 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, हिसार जिले के बरवाला खंड के गांव खरकड़ा गांव निवासी पति-पत्नी व तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरे परिवार से केवल एक आठ साल बच्ची शीरत ही बची जोकि घायल है लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है। गांव खरकड़ा निवासी 42 वर्षीय राकेश की शादी पानीपत जिले के गांव रसूलपुर में हुई थी। राकेश के ससुर की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। राकेश की पत्नी अपने चार बच्चों समेत कुछ दिन पहले ही अपने पिता की मौत के बाद रसूलपुर गांव में गई थी।

मंगलवार को तेरहवीं के बाद यह सभी लोग बाइक पर सवार होकर खरकड़ा गांव जा रहे थे। जब यह लोग बाइक पर जींद-पानीपत नेशनल हाईवे से निर्जन गांव से कुछ आगे निकले और जींद शहर में प्रवेश करने ही वाले थे तो इनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत सभी लोग सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। तुरंत नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चिकित्सकों ने यहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक आठ वर्ष की बच्ची शीरत को ठीक बताया। उसका भी इलाज किया जा रहा है। मृतकों के नाम राकेश, उसकी पत्नी कविता, बेटी किरण, बेटा काला तथा बेटा अरमान शामिल हैं। आठ वर्षीय शीरत को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Related Posts

About The Author