बिहार में दो नाबालिग बच्चियों से रेप, आरोपियों ने एक की हत्या की, दूसरी की हालत गंभीर

Published Date: 11-01-2024

बिहार: पटना के दानापुर के फुलवारी शरीफ में दो महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घिनौनी वारदात में एक बच्ची की मौत हो गई। दूसरी बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली। घटना के लेकर बताया जा रहा कि आरोपियों ने दोनों नाबालिग बच्चियों तो पहले अपहरण किया फिर रेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित के परिजनों के साथ आक्रोशितों ने विरोध प्रदर्शन किया।
क्या है मामला
फुलवारी शरीफ में अर्ध निर्माण मकान के बाउंड्री वॉल के पीछे आरोपियों ने एक 7 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी।दूसरी बच्ची खून से लहूलुहान हालत में मिली थी। जिसे पटना एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने बच्चियों के लापता होने का केस दर्ज नहीं किया था। जिस वजह से बच्ची के साथ इस प्रकार का हादसा हुआ।
पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों बच्चियां घर से जलावन लेने के लिए घर से बाहर निकली थीं।इस मामले में पुलिस ने हत्या, अपहरण और दुष्कर्म का केस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। वहीं, 7 वर्षीय मृत बच्ची के शव का अबतक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

Related Posts

About The Author