विवादों में फंसी अजय देवगन की ‘मैदान’, कोर्ट ने फिल्म पर लगाई रोक! लगे ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Published Date: 12-04-2024

मुंबई : अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘मैदान’, जो पूर्व भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहिम के जीवन पर आधारित है, रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। कर्नाटक के एक राइटर अनिल कुमार ने फिल्म निर्माताओं पर कहानी चोरी का आरोप लगाया है।

अनिल कुमार का दावा है कि उन्होंने 2010 में ‘मैदान’ जैसी ही कहानी लिखी थी और 2018 में इसे रजिस्टर भी करवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने 2019 में अपनी कहानी को LinkedIn पर शेयर किया था, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया था। अनिल कुमार का आरोप है कि फिल्म निर्माताओं ने उनकी कहानी चुराई और बिना किसी क्रेडिट के फिल्म में इस्तेमाल किया।

बता दें कि, अनिल कुमार ने मैसूर कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है। 10 अप्रैल, 2024 को सुनवाई के बाद, कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है।
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मैसूर बेस्ड राइटर अनिल कुमार ने पूर्व इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहिम पर बेस्ड फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया है। अनिल कुमार का कहना है- ‘साल 2010 में, मैंने स्टोरी लिखनी शुरू की थी और 2018 में इसका एक पोस्ट भी पोस्ट किया था और मेरे लिंकडिन पोस्ट के जरिए मेरा कॉन्टेक्ट एड डायरेक्टर सुखदास सूर्यवंशी से हुआ।
उन्होंने मुझे बॉम्बे (मुंबई) बुलाया और साथ स्क्रिप्ट लाने के लिए कहा।मेरे पास पूरी चैट हिस्ट्री है। उन्होंने मुझे कहा कि वह मुझे आमिर खान से मिलाएंगे, लेकिन मैं किन्हीं वजहों से उनसे मिल नहीं पाया। मैंने उन्हें स्टोरी दी और इसे स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर करा लिया। अनिल कुमार ने आगे कहा- ‘हाल ही में मैंने सुना कि फिल्म आ रही है मैदान, मैं हैरान हो गया क्योंकि मेरी यही स्टोरी है। जब मैंने टीजर और उनके स्टेटमेंट्स सुने, तब मुझे पता चला कि यह मेरी स्टोरी है। उन्होंने मेरी स्टोरी को थोड़ा ट्विस्ट कर दिया है। बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है। फिल्म की कहानी 1952-1962 तक भारत के फुटबॉल कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है। ‘मैदान’ में अजय देवगन के साथ प्रियामणि और गजराज राव लीड रोल में हैं।

Related Posts

About The Author