कुआं खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी में दबकर 4 लोगों की मौत

Published Date: 23-05-2024

झारखंड:लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबाटोली के अंबा बारी के समीप कुआं धंसने से चार लोगों की दबकर मौत हो गई।घटना को लेकर बताया जा रहा कि मनरेगा के तहत असलम अंसारी को कुआं निर्माण की योजना मिली थी।लगभग 35 फीट गहरा कुएं के निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए थे। कुएं में करीब 10 फीट तक ईंट की दीवारें जोड़ी जा चुकी थी।इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गया, जिससे इसमें काम कर रहे चार लोग दब गए।

इनकी हुई मौत- मनरेगा योजना के लाभुक असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, 35 वर्षीय रमजान अंसारी और भगत शामिल हैं।

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी – घटना की सूचना मिलते ही लोहरदगा के उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसडीओ अमित कुमार, सीओ राकेश कुमार तिवारी, बीडीओ संग्राम मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचे। मिट्टी में दबे हुए लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई।

प्रशासन ने दिया पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा

घटना को लेकर जिला प्रशासन ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Posts

About The Author