चुनाव ड्यूटी में गई महिला कांस्टेबल हथियार सहित गायब

Published Date: 24-05-2024

*महिला सिपाही हथियार संग फरार, SP ने भेजी रिपोर्ट

बिहार : समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी में गयी महिला सिपाही सर्विस रायफल लेकर ही गायब हो गयी। महिला सिपाही का नाम सुभांती कुमारी है। मामले के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर इस मामले में विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। महिला सिपाही समस्तीपुर से सीतामढी के लिए ड्यूटी पर निकली थी, लेकिन वो हथियार लेकर ही गायब हो गयी। विभाग की जानकारी के अनुसार सिपाही नंबर 443 सुभांती कुमारी घटहो थाने में डायल 112 में तैनात थी। पांचवें चरण के मतदान में 16 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी ड्यूटी के लिए अपने सामान और हथियार के साथ रवाना हुई थी, जहां उसे रिपोर्ट करना था, लेकिन उसने बिना किसी सूचना के अब तक वहां अपना योगदान नहीं दिया है। सीतामढी के एसपी ने समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि वह सरकारी हथियार के साथ लापता है। समस्तीपुर पुलिस केंद्र के डीएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि उक्त महिला सिपाही से संपर्क स्थापित कर लिया गया है। उसे अविलंब समस्तीपुर पुलिस केंद्र पहुंचने का आदेश दिया गया है।

Related Posts

About The Author