सुबह-सुबह बड़ा हादसा, बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, ध्वस्त हो गई पूरी इमारत, 10 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका!

Published Date: 25-05-2024

छत्तीसगढ़ : एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है, जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मलबे के नीचे फैक्ट्री में काम कर रहे लोग दब गए। छत्तीसगढ़ में हुए इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं। बचाव अभियान जारी है।
ब्लास्ट बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में बनी फैक्ट्री में हुआ। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और लोग दौड़े आए। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों को रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में रेफर किए जाने की खबर है। बेमेतरा कलेक्टर और SDM समेत प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं।

Related Posts

About The Author