महाराष्ट्र  विधानसभा  चुनाव में बिटकॉइन घोटाले में घिरीं सुप्रिया सुले

Published Date: 20-11-2024

* पूर्व IPS के खिलाफ चुनाव आयोग को की शिकायत

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।इस बीच मतदान से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने शरद पवार गुट की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि दोनों नेताओं ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में बिटकॉइन की हेराफेरी की। बिटकॉइन के बदले में मिले कैश का दोनों विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं।

वहीं अब इन आरोपों पर सांसद सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने गौरव मेहता और पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। सुले के वकील ने पत्र में कहा है कि गौरव मेहता और रवींद्रनाथ पाटिल के खिलाफ फौरन साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की जाए।

पत्र में लिखा गया है कि ये सब डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करके बदनाम करने के मकसद से किया गया है जबकि एक गंभीर अपराध है। ये आरोप न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि इसके जरिए सुप्रिया सुले की छवि को खराब को खराब किया जा रही है। उन्होंने कहा, इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Related Posts

About The Author