दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान

Published Date: 06-01-2025

*स्क्वॉड में 17 खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली :  दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा 12 जनवरी तक हो सकती है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दिव्यांग टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2019 के बाद पहली बारी खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने मुख्य कोच रोहित जलानी के नेतृत्व में जयपुर में ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम का चयन किया है। 17 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान विक्रांत रविंद्र केनी को बनाया गया है। रविंद्र गोपीनाथ सैंटे को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य कोच रोहित जलानी ने कहा, ‘यह संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है।’ इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 12 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद 13 जनवरी को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, टीम इंडिया अपना तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जो 15 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 16 जनवरी को फिर से पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, 18 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरी ओर टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा।

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उपकप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।

Related Posts

About The Author