*निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपए डूबे
नई दिल्ली : चीन में वायरस फैलने की खबरों के बीच भारत में एचएमपीवी के तीन केस सामने आ चुके है। इस वायरस का असल शेयर बाजार पर भी हो रहा है। भारतीय शेयर बाजारों में आज 6 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 1290 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 400 अंकों का गोता लगातार 23,600 पर पहुंच गया। इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट स्टॉक और तेल एवं गैस स्टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और केनरा बैंक लगभग 4 फीसदी से ज्यादा नीचे दिखाई दिए। दिग्गज एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और कोटक महिंद्रा बैंक में भी बड़ी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 1,100 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से इंडेक्स 77,959.95 अंकों पर आ गया है। जबकि आज सुबह मामूली तेजी के साथ 79,281.65 अंकों पर ओपन हुआ था।
जबकि शुक्रवार को 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 79,223.11 अंकों पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि लगातार दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,983.76 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। गुरुवार को सेंसेक्स अच्छी तेजी के साथ 79,943.71 अंकों पर बंद हुआ था।