गोवा में बुधवार को भारतीय नेवी का लड़ाकू विमान मिग-29 हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, इस हादसे में प्लेन का पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । यह हादसा नियमित उड़ान के दौरान हुआ।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण हुआ। नेवी ने इस हादसे को लेकर बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया है। हाल के सालों में मिग की काफी दुर्घटनाएं देखने को मिली हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान पायलट खुद को बाहर निकलने में सफल रहा। पायलट की हालत स्थिर बताई गयी है। हादसे के समय विमान में तकनीकी खराबी महसूस की गयी।
यह हादसा तब हुआ जब प्लेन गोवा के तट पर उड़ान भर रहा था। उस समय यह प्लेन नियमित उड़ान पर था। हादसे में किसे के घायल होने की खबर नहीं है और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।