एक साल में 70 खिलाड़ी हुए चोटिल, विराट कोहली समेत दो को छोड़ T20 विश्वकप की पूरी टीम संग रही दिक्कत

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फिटनेस का कोई तोड़ नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल यानी 2021-22 के सत्र में 70 भारतीय क्रिकेटर चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज बेंग्लोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हुआ है। इनमें मेंस टीम, वुमेंस टीम, इंडिया-ए, अंडर-19 और राज्यों के लिए खेलने वाले क्रिकेटर शामिल हैं। यही नहीं T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में से केवल तीन खिलाड़ियों का इसमें नाम नहीं है। ये खिलाड़ी विराट कोहली के अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल हैं।

अर्शदीप की बात करें तो उनका इंटरनेशनल करियर जुलाई 2022 में शुरू हुआ। वहीं हर्षल पटेल हाल ही में चोटिल हुए थे और उनका नाम 2022-23 के सत्र में होगा। जसप्रीत बुमराह के साथ भी यही मामला है। यानी चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 12 को चोट के कारण पिछले एक साल में एनसीए की सेवाएं लेनी पड़ी है। बीसीसीआई की रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 सत्र में ‘रिहैबिलिटेशन’ के 23 केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को एनसीए की मदद लेनी पड़ी।

Related Posts

About The Author