तुर्की के कोयला खदान में विस्फोट में 25 की मौत, कई लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तुर्की की एक कोयला खदान में हुए ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग खदान में फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। यह विस्फोट शुक्रवार को बार्टिन के अमासरा शहर की सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने घोषणा की कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि बचाव दल दर्जनों अन्य लोगों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं। विस्फोट शुक्रवार शाम 6.45 बजे काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ। ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि विस्फोट शायद फायरएम्प के कारण हुआ था। बार्टिन अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच शुरू की जाएगी। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

दुर्घटना की जानकारी देते हुए गृहमंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि विस्फोट के समय खदान में 110 लोग थे। उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए। मंत्री ने कहा कि अभी कितने लोग खदान में फंसे हैं, इसकी जानकारी नहीं है हालांकि, कई लोगों को निकाल लिया गया है। गृहमंत्री सुलेमान सोयलू रेस्क्यू ऑपरेशन में कॉर्डिनेशन के लिए अमासरा पहुंच गए थे।

Related Posts

About The Author