आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडियाने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 187 रन के टारगेट के जवाब में 180 रन पर ऑल आउट हो गई ।
ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और एरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 7.3 ओवर में 78 रनों की साझेदारी हुई। मार्श ने 35 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 11, ग्लेन मैक्सवेल 23, मार्क्स स्टोइनिस 7 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो ओवर में 6 विकेट गंवा दिए। एरोन फिंच 79 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद टिम डेविड रन आउट हुए।
मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने और 4 विकेट गिरे। इसमें एक रन आउट शामिल है। विराट कोहली ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा। आखिरी ओवर में पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश इंगलिस और केन रिचर्डसन आउट हुए। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7.3 ओवर में 78 रन जोड़े। राहुल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 19 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाने के बाद आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।