मिसाइलों से हमले के बाद रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर भीषण हमला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार को कई धमाके सुनाई दिए हैं। दो दिन पहले ही रूस के सैनिकों के अभ्यास शिविर के पास हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गयी थी।
आज रूस की तरफ से किये गए हमले की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्रिए येरमाक ने की है। उन्होंने कहा कि राजधानी कीव के केंद्र में कई धमाके हुए हैं। येरमाक ने कहा – ‘उन्हें (रूस) को लगता है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी लेकिन यह उनकी बेचैनी को जाहिर करता है।’
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रूसी हमले से पहले कीव में एयर रेड सायरन बजते सुने गए। इसके बाद 6:35 से 6:58 बजे तक धमाकों की गूँज सुनाई देती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक कीव के मेयर विटाली क्लिटशेंको ने अपनी जनता से कहा – ‘इनमें से एक धमाका शहर के बीचों बीच शेवचेंकिव्सी डिस्ट्रिक्ट में हुआ। सभी सेवाएं मदद के लिए पहुंच रहीं हैं। आप शेल्टर्स में रहें।’
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस के यह हमले कामिकाज़े ड्रोन की मदद से किये गए हैं। याद रहे इससे पहले 10 अक्टूबर को रूसी हमले में कीव और यूक्रेन के अन्य शहरों पर मिसाइलें बरसाई गई थीं। हाल के महीनों में रूस का यह यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला बताया गया है। इसमें कई लोग हताहत हुए थे।