अरुणाचल में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश,
पायलट सहित दो लोग सवार हैं इसमें

Published Date: 21-10-2022

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इसमें पायलट सहित 2 लोग सवार थे। अभी तक हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है और इसमें सवार लोगों को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है।

जानकारी के मुताबिक टूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास यह हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। रक्षा मंत्रालय के जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक जहाँ यह हादसा हुआ है, वहां जाने के लिए सड़क मार्ग तक नहीं है। लिहाजा बचाव या राहत कार्य कठिन हो गया है।

बचाव अभियान के लिए बचाव टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। हादसे का शिकार सेना का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर सुबह करीब 10: 40 बजे हादसे का शिकार हुआ। सेना के इस हेलिकॉप्टर ने असम के लिकाबली से उड़ान भरी थी।

सेना पीआरओ के मुताबिक दो एएलएच और एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को तैनात रखा गया है। याद रहे 5 अक्टूबर को भी सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में ही क्रैश हो गया था। उस हादसे में पायलट शहीद हो गया था।

Related Posts

About The Author