छठ पूजा: देश भर से 250 विशेष ट्रेन, पूजा 28 से 31 अक्टूबर

रेलवे ने 28 अक्टूबर से शुरू हो रही छठ पूजा के लिए देश भर से 250 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस साल छठ पूजा 28 से 31 अक्टूबर को है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा करते हुए कहा कि छठ पूजा के लिए 250 से अधिक विशेष ट्रेनें शुरू की हैं जिसमें करीब 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह ट्रेन शुरू कर दी गयी हैं।

रेल मंत्रालय के मुताबिक दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर जैसे रेलवे मार्गों पर विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही केंद्र सरकार से छठ पूजा के मौके पर विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग कर दी थी।

छठ पूजा में बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में टिकट दो महीने पहले ही बुक कर लिया जाता है। यात्रियों की काफी संख्या रहती है। लिहाजा विशेष ट्रेन चलने से लोगों को सुविधा मिलेगी।

Related Posts

About The Author