प्रयागराज में सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

Published Date: 27-10-2022

प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास एक बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में 4 महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की जान चली गयी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसा तब हुआ जब टवेरा कार कानपुर से वाराणसी जा रही रही थी। अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह बिजली के एक खंभे से जा टकराई। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई गयी है।

Related Posts

About The Author