एलन मस्क के ट्वीटर का माइलक बनने के बाद बाहर किये गए तीन शीर्ष अधिकारी अच्छा ख़ासा पैसा लेकर जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक नियमों के मुताबिक यह अधिकारी 104 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसा लेने के अधिकारी हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, जो एक साल पहले ही इस पद पर नियुक्त हुए थे, करीब 50 मिलियन डॉलर (411 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा) के पात्र हैं।
उनके अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और कानूनी, नीति और ट्रस्ट की प्रमुख विजया गड्डे भी क्रमशः 37 मिलियन डॉलर और 17 मिलियन डॉलर के पात्र हैं।
इस बीच एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा है कि सभी पक्षों को ट्विटर पर समाहित करने के लिए वह कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाएंगे। इस काउंसिल के निर्णय लेने से पहले ट्विटर पर कंटेंट या खातों (अकाउंट्स) को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं होगा। एलन मस्क ने ट्वीट में कहा – ‘पक्षी मुक्त है। अच्छे समय को जारी रखें।’