मोरबी पुल हादसे में ओरेवा कंपनी के दो कनिष्ठअधिकारी गिरफ्तार, वरिष्ठ अफसर अभी लापता

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम पुल का काम करने वाली कंपनी ओरेवा के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया  है। हालांकि, गिरफ्तार किये गए दोनों लोग कंपनी के माध्यम दर्जे के कर्मी है जबकि वरिष्ठ अधिकारी हादसे के बाद से ही लापता हैं।

इस हादसे में अब तक 140 लोगों की मरने की खबर है। हादसे के बाद ओरेवा कंपनी को खामियों का दोषी बताया गया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ पुल पर निर्धारित संख्या से कहीं ज्यादा लोग थे। सरकार ने आज सुबह ही हादसे की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है।

बताया गया है कि इस पुल की एक समय में 100 लोगों की क्षमता है जबकि हादसे के वक्त उसपर 400 से ज्यादा लोग थे। करीब एक सदी पुराने पुल को पांच दिन पहले ही मरम्मत और नवीनीकरण काम के बाद जनता के लिए खोला गया था।

Related Posts

About The Author