झारखंड के सीएम सोरेन को ईडी ने कल रांची में अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया  

Published Date: 02-11-2022

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को रांची में अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया है। उनसे अवैध खनन के एक मामले में पूछताछ होगी। इसे देखते हुए ईडी ने झारखंड पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा के इंतजाम करने का अनुरोध किया है।

अभी तय नहीं है कि सोरेन इस पूछताछ में शामिल होंगे या आगे के लिए समय की मांग करेंगे। याद रहे इस मामले में सितंबर में मुख्यमंत्री के सहयोगी पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उससे पहले ईडी ने जुलाई में राज्य भर में कई जगह छापे मारे थे।

ईडी के मुताबिक इस दौरान उसने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी दाहू यादव के बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इसके बाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अदालत में दायर अपनी चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में अपने सहयोगियों के जरिए अवैध खनन व्यवसाय को नियंत्रित करते हैं।

Related Posts

About The Author