ट्वीटर में छंटनियों का दौर शुरू, मेल में कर्मियों को कहा – ‘यदि दफ्तर आ रहे तो घर लौट जाएं’

Published Date: 04-11-2022

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर को अपने हाथ में लेने के बाद कंपनी  में छंटनियों का दौर शुरू हो गया है। ट्विटर ने आज सुबह एक ईमेल भेजकर अपने कर्मियों से कहा कि शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कर्मचारियों को बता दिया जाएगा कि उन्हें कंपनी से निकाला गया है या उनकी सेवा जारी है।

इसे पहले एलन मस्क कुछ बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर कर चुके हैं। अब ट्वीटर ने आज सुबह जो ईमेल कर्मियों को भेजा है उसमें कहा गया – ‘ट्विटर को सही रास्ते पर लाने के प्रयास में, हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे। हमारे कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहक डेटा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को निलंबित कर दिया जाएगा।’

मेल में कहा गया है कि कंपनी के जो कर्मचारी छंटनी से प्रभावित नहीं होंगे, उन्हें उनके आफिस ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। मेमो में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है, उन्हें उनके व्यक्तिगत ईमेल पर अगले चरणों के बारे में सूचित किया जाएगा।

दिलचस्प यह है कि इस मेल में लिखा गया है – ‘यदि आप किसी कार्यालय में हैं या कार्यालय जा रहे हैं, तो कृपया घर लौट जाएं।’

Related Posts

About The Author