मध्य प्रदेश में बस और टवेरा की भीषण टक्कर,हादसे में 11 मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल 

Published Date: 04-11-2022

एक बड़े हादसे में मध्य प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गयी है। हादसा तब हुआ जब एक बस और टवेरा में आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग मजदूर बताये गए हैं। कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

यह हादसा मध्य रात्रि 2 बजे किए करीब हुआ जब बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार थाने के एक किलोमीटर गुदगांव के पास एक बस और टवेरा में जबरदस्त टक्कर हो गई। सभी मृतक टवेरा में सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद टवेरा बुरी तरह पिचक गयी और शवों को वाहन काटकर निकलना पड़ा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी इसमें मदद की। कुछ शव तो टवेरा से आसानी से निकाल लिए गए लेकिन चार शव निकलने के लिए पिचकी हुई टवेरा को काटना पड़ा।

मृतकों की शिनाख्त के लिए उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। कुछ की शिनाख्त होनी अभी बाकी है। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और अन्य ने दुख जताया है। पुलिस के मुताबिक सभी मृतक मजदूर लग रहे हैं।

Related Posts

About The Author