ट्वीटर के बाद अब आज से ज़ुकरवर्ग की कंपनी मेटा
में छंटनी का दौर, हजारों कर्मियों पर लटकी तलवार

Published Date: 09-11-2022

एलन मस्क के ट्विटर से बड़े अधिकारियों से लेकर अन्य कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद अब बुधवार से मार्क ज़ुकरवर्ग की ‘मेटा’ में छंटनियों का दौर शुरू होने जा रहा है। मेटा के मालिक की तरफ से मंगलवार शाम कर्मियों को इससे जुड़ा एक ईमेल भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया जा सकता है। अनुमान के मुताबिक यह 2022 की टेक सेक्टर की सबसे बड़ी छंटनी हो सकती है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मंगलवार को जो बैठक की गयी उसमें मार्क जुकरबर्ग काफी निराश दिखे।

यह भी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ज़ुकरवर्ग ने बैठक में कहा कि वह कंपनी के गलत कदमों के लिए जवाबदेह हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी की ग्रोथ को लेकर बेहद आशावादी होने के चलते कर्मचारियों की संख्या में इजाफा हुआ।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बैठक में मेटा के ह्यूमन रिसोर्स हेड लोरी गोलर ने कहा कि जो कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे, उन्हें कंपनी कम से कम चार महीने का वेतन दिया जाएगा।

Related Posts

About The Author