भारत का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस अंतरिक्ष में कल किया जाएगा लॉन्च

Published Date: 17-11-2022

भारत के निजी क्षेत्र के पहले रॉकेट को लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो गयी है। अंतरिक्ष नियामक ने इस रॉकेट के प्रक्षेपण को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस रॉकेट का नाम विक्रम-एस है। इसे श्रीहरिकोटा से शुक्रवार (18 नवंबर) को लॉन्च किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक विक्रम-एस को स्काईरूट एयरोस्पेस ने विकसित किया है और यह एक सब-ऑर्बिटल यान है। सबसे दिलचस्प यह है कि यह भारत का पहला रॉकेट होगा जिसे प्रक्षेपण की मंजूरी दी गयी है।

अंतरिक्ष नियामक भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) ने रॉकेट के प्रक्षेपण को लेकर कहा कि इन-स्पेस ने एक निजी भारतीय अंतरिक्ष स्टार्ट-अप स्काई रूट एयरोस्पेस के प्रक्षेपण की अनुमति प्रदान की है।

जानकारी के मुताबिक यह रॉकेट इसरो के सतीश धवन केंद्र से 18 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर सरकार की तरफ से पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह श्रीहरिकोटा में उपस्थित रहेंगे।

Related Posts

About The Author