संसद का शीतकालीन सत्र 7 से 29 दिसंबर तक, विपक्ष की कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

Published Date: 19-11-2022

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान कई विधायी कार्यों और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उधर विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।

संसद स्तर की तारीखों की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी। उन्होंने कहा – ‘संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरु होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। संसद सत्र के इन 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।’

मंत्री ने कहा कि अमृत काल सत्र के दौरान हम विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौरान विकास रचनात्मक रवैया अपनाएगा और जनता से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक काम होंगे।

इस बीच विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। संसद का सत्र शुरू होने के एक दिन बाद ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभाओं के चुनाव के आएंगे जिससे राजनीतिक माहौल भी गर्म रहेगा।

Related Posts

About The Author