पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने नए चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

Published Date: 21-11-2022

चुनाव आयोग में आयुक्त नियुक्त किये गए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया। गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं।

चुनाव आयोग में वे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ चुनाव आयोग का हिस्सा बने हैं। उन्हें चुनाव आयोग में शनिवार को नियुक्त किया गया था।

याद रहे सुशील चंद्र मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से मई में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके स्थान पर राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे, हालांकि, आयुक्त के एक खाली हुए पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गयी थी।

यह भी दिलचस्प है कि अब चुनाव आयुक्त बनाये गए अरुण गोयल भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव थे और उन्हें 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होना था। हालांकि, उन्होंने 18 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उनके नए जिम्मेदारी संभालने को लेकर अटकलें चल रही थीं। अब उन्हें चुनाव आयुक्त बना दिया गया है।

Related Posts

About The Author