श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस पहुंची हिमाचल के तोष गांव

Published Date: 21-11-2022

श्रद्धा हत्याकांड में अब दिल्ली पुलिस की जांच हिमाचल तक पहुंच चुकी हैं। पुलिस इस हत्याकांड की जांच के लिए हिमाचल के बॉर्डर पर स्थित तोष गांव पहुंची है। सूत्रों के अनुसार यहां से पुलिस को मामले में अहम इनपुट भी मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला गांजे और चरस का आदी है और उसके फोन से तोष के कुछ ड्रग तस्करों के नम्बर भी मिले हैं। वहीं पुलिस इस मामले में अब तोष के गेस्ट हाउस मालिक से भी पूछताछ कर रही हैं।

आपको बता दें, श्रद्धा मुंबई की रहने वाली थी और लिव-इन-रिलेशनशिप में आफताब के साथ मुंबई में ही रहती थी लेकिन बाद में दोनों दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। पुलिस के अनुसार आफताब ने इसी वर्ष मई के महीने में दिल्ली के महरौली में श्रद्धा की गला घोटकर हत्या की और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे।

मई में हत्या श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब उसकी बॉडी को रखने के लिए अगले दिन 300 लीटर का फ्रिज खरीद कर लाया था। और लगातार 18 दिन तक प्रत्येक रात करीब दो बजे श्रद्धा के शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगाने के लिए जाता था।

Related Posts

About The Author