ऐसा लग रहा था कि सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर शिव सेना और कांग्रेस में तनाव बनेगा, हालांकि, उद्धव ठाकरे की टीम ने राहुल गांधी की तारीफ़ करके इस मसले को ठंडा कर दिया है। राहुल गांधी ने दो महीने जेल में रहे संजय राउत का हाल जान्ने के लिए उन्हें फोन किया था जिसके बाद राउत ने एक ट्वीट में राहुल की जमकर तारीफ़ की है।
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी जिससे लग रहा था कि शिवसेना नाराज है। हालांकि, अब उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी संजय राउत ने जिस तरह राहुल गांधी की तारीफ की है उससे लग रहा है कि फिलहाल कुछ गंभीर नहीं है।
कुछ हलकों से शिवसेना उद्धव के गठबंधन से अलग होने की चर्चा भी छिड़ी थी लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा। अब संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा है – ‘राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त होने के बावजूद मुझे रात में फोन किया। उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा, कहा हमें आपकी चिंता थी। राजनीतिक सहयोगी को झूठे मामले में फंसाया गया और 110 दिन तक जेल में प्रताड़ित किया गया।’
इसके बाद राऊत ने कहा – ‘कुछ मुद्दों पर मजबूत मतभेद के बावजूद अपने राजनीतिक सहयोगी से पूछताछ करना मानवता है। राजनीतिक कटुता के दौर में ये दुर्लभ होते जा रहे हैं। राहुल जी अपनी यात्रा पर केंद्रित कर रहे हैं और इसलिए यह बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया मिल रही है।’