कोलंबिया में प्लेन क्रैश ; इमारत से टकराया एक छोटा विमान, आठ लोगों की मौत

कोलंबिया के बोगोटा में सोमवार को आठ लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में विमान एक घर की ऊपरी मंजिल से टकराने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गर्इ हैं।

इस विमान ने सुबह के समय ओलाया हेरेरा से एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और हादसा होने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना भी दी थी किंतु वह हादसे को टालने में असमर्थ रहे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “जो विमान हादसे का शिकार हुआ है उसमें कुल आठ लोग जिनमें 6 यात्री और दो चालक थे, इन सभी की इस हादसे में मौत हो गर्इ हैं, जबकि जिस मकान में यह टकराया उसके अंदर रहने वाले किसी भी शख्स के घायल होने या मारे जाने की सूचना नहीं मिली हैं।“

वहीं मेयर डेनियल क्विन्टेरो ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘बेलेन रोसेल्स सेक्टर में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है यह विमान दो इंजन वाला पाइपर था जो मेडेलिन से चोको में पिजारो नगर पालिका की ओर जा रहा था। मेडेलिन में दो में से एक विमान ने उड़ान भरने पर इंजन की विफलता का संकेत दिया लेकिन ओलाया हेरेरा हवार्इ अड्डे पर लौटने का प्रबंधन नहीं हो सका। ’

Related Posts

About The Author