नासिक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता थी 3.6, कोई नुकसान नहीं

Published Date: 23-11-2022

भूकंप के झटकों का क्रम जारी है। अब बुधवार सुबह महाराष्ट्र में नासिक के पास भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी। याद रहे इसी महीने दिल्ली में भी भूकंप के झटके भी महसूस किये गए थे।

महाराष्ट्र में भूकंप के झटकों की  जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि नासिक से 89 किलोमीटर पश्चिम में सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए जिनकी तीव्रता 3.6 थी।

एनसीएस के मुताबिक पृथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल महसूस की गई। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

याद रहे 9 नवंबर को दिल्‍ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए थे। भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी जिसका केंद्र नेपाल में था। इसके बाद हिमाचल में एक हफ्ते पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।

Related Posts

About The Author