श्रद्धा वालकर की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का दिल्ली पुलिस का दावा

Published Date: 28-11-2022

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने वह हथियार बरामद कर लिया है जिसे श्रद्धा मर्डर में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के मुताबिक आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी अंगूठी अपनी दूसरी गर्लफ्रैंड, जो एक मनोविज्ञानी है, को गिफ्ट कर दी थी।

हाल के दिनों में पुलिस देश भर में चर्चा में आये इस हत्याकांड की परतें खोलने में सफल होती दिख रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को सोमवार को तब बड़ी सफलता मिली जब उसने हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को आने वाले समय में आरोपी आफताब के खिलाफ और सबूत मिलने की उम्मीद है। याद रहे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने पिछले गुरुवार दावा किया था कि आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को काटने के लिए पांच चाकुओं का इस्तेमाल किया था।

पुलिस ने पांच-छह इंच लंबे पांच चाकू बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। अब हत्या में इस्तेमाल हथियार मिलने से पुलिस जांच में आगे बढ़ रही है।

Related Posts

About The Author