ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गुरुग्राम के कारोबारी अमित अरोड़ा को किआ गिरफ्तार

Published Date: 30-11-2022

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। वह गुरुग्राम का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक अरोड़ा बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा कारोबारी है। अरोड़ा पर सीबीआई ने कुछ महीने पहले शराब मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें मनीष सिसोदिया का नाम अभियुक्तों की सूची में पहले नंबर पर था, हालांकि अब उनका नाम चार्जशीट में नहीं है।

एफआईआर में अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन अरोड़ा को मनीष सिसोदिया का करीबी सहयोगी बताया गया था। सीबीआई ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि ये तीनों शराब लाइसेंस धारियों से इकट्ठा किए गए पैसे को मैनेज करने और इसे डाइवर्ट करने के काम में शामिल थे।

ईडी पहले ही शराब कारोबारी समीर महेंद्रू, अरबिंदो फार्मा के चीफ शरद रेड्डी और विनय बाबू को गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को भी गिरफ्तार किया है। 

Related Posts

About The Author