फ़िरोज़ाबाद के कस्बे में आग लगने से तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत, 3 घायल

Published Date: 30-11-2022

उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद में आगजनी के एक बड़ी घटना में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों को लगाने के बावजूद आग बुझाने में तीन घंटे लग गए।

आग की यह घटना फिरोजाबाद जिले के पाढ़म कस्बे की है जहाँ मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने घर में पिछली देर रात यह आग लगी। हादसे में तीन बच्चों सहित 6 लोगों की जान चली गयी।

पुलिस के मुताबिक दुकान के ऊपर बने घर में एक ही परिवार के नौ लोग आग की चपेट में आ गए। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिस दुकान में आग लगी वह इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर की थी। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। आग पर काबू पाने के लिए आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से अग्निशमन की 18 गाड़ियों को लगाया गया। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के निकट परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा सीएम योगी ने की है। 

Related Posts

About The Author