सिंगर दलेर मेहंदी का सोहना में फार्म हाउस सील, अधिकारियों ने बताया इसे अनधिकृत

Published Date: 30-11-2022

मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी सहित तीन लोगों के गुरुग्राम स्थित तीन फार्म हाउस को अधिकारियों ने सील कर दिया है। सोहना में दमदमा झील के पास स्थित फार्म हाउस को लेकर प्रशासन ने कहा है कि यह अनधिकृत रूप से बने।

 नगर नियोजन विभाग ने यह कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक फार्म हाउस झील के जलग्रहण क्षेत्र में बने हैं और अनधिकृत हैं। जानकारी के मुताबिक अकेले दलेर मेहंदी का फार्म हाउस करीब डेढ़ एकड़ ज़मीन पर बना है।

इन तीनों फार्महाउस को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन फार्म हाउस का बिना किसी मंजूरी के अरावली रेंज में निर्माण किया गया था।

अधिकारियों ने यह कार्रवाई एक मामले में राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) के आदेश का पालन करते हुए पुलिस की मदद से की है। फिलहाल तीनों फार्म हाउस को सील कर दिया गया है। वहां पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गयी थी।  

Related Posts

About The Author