फर्जी खबरों पर भारत सरकार की यूट्यूब चैनल्स को फटकार, तीन चैनलों पर सख्त कार्रवाई को कहा

Published Date: 21-12-2022

केंद्र सरकार ने एक बार फिर से यूट्यूब चैनल्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने कुछ यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगाने के लिए कहा है। सरकार ने झूठे और सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने के लिए तीन चैनलों को हटाने को कहा। पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चेक यूनिट ने मंगलवार को तीन चैनलों को फेक न्यूज का पेडलर घोषित किया था।

इस बार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चैनल्स पर रोक लगाने को कहा है। इस लिस्ट में कुल तीन यूट्यूब चैनल शामिल हैं। इन चैनल्स पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में शिकंजा कसा गया है।

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने को ट्वीट कर जानकारी दी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगाने के लिए कहा है। इन चैनल्स की सूची में News Headlines, Sarkari Update और Aaj Tak Live शामिल हैं। यहां यह बता दें कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है। इन चैनल्स के 33 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 30 करोड़ से ज्यादा व्यूज थे।

Related Posts

About The Author