दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास कोरोना के लिए 8 हजार बेड खाली हैं।
कोविड-19 की स्थिति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार ,22 दिसंबर, को आपात बैठक की। बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 का एक भी मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 92 प्रतिशत केस XBB वेरिएंट के हैं।
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक हम नए सभी सक्रिय केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर रोज 2,500 जांच हो रही है, जिसे हम एक लाख तक लेकर जा सकते हैं।