भारत सरकार ने कोरोना को लेकर एकबार फिर से कई मोर्चों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से मचा तांडव भारत तक न पहुंचे इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
मीडिया जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को देशभर के अस्पतालों में कोरोना से जुड़ी आपातकालीन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मॉक ड्रिल के दौरान एक सरकारी अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।
यह भी जानकारी दी कि भारत सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को इजाजत दे दी है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर दी जा सकेगी। यह वैक्सीन पहले प्राइवेट अस्पतालों में लगानी शुरू की जाएगी। यह वैक्सीन आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी शामिल की जाएगी।
कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में 220 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य हेल्थ केयर को समग्र स्वास्थ्य देखभाल में बदलने पर है।
पड़ोसी देश चीन में कोरोना के मामलों में अचानक इजाफा होने पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वहां के हालातों पर नजर रखे हुए है। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को उच्च अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर मीटिंग की है। आज स्वास्थ्य मंत्री भी सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग करेंगे।