डेब्यू से 6 महीने के भीतर ही अर्शदीप सिंह आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर के पुरस्कार की रेस में

Published Date: 29-12-2022

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुधवार को मार्को यॉनसन, फिन एलन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी।

अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के 6 महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.12 के औसत से 33 विकेट चटकाए हैं।

Related Posts

About The Author