नागपुर : रेशम बाग का डॉ. हेडगेवार स्मारक परिसर प्रेरणा का स्थान है। मैं यहां माथा टेकने आया हूं। यहाँ पर आकर खुश हूँ। मैं बचपन में संघ की शाखा जाया करता था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस बयान से लोगों का चौंकना लाजिमी है। वह गुरुवार को रेशिमबाग में स्मृति भवन परिसर का दौरा करने के बाद बोल रहे थे। नागपुर में सुन रहा महाराष्ट्र सरकार का शीतकालीन सत्र अपने अंतिम चरण में है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मटे, विधायक प्रवीण दटके समेत संघ और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.
मैं बचपन में संघ में जाया करता था महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे का चोंकाऊ बयान
Published Date: 29-12-2022