सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी से पांच लाख रुपए की ज़ीनतई

Published Date: 09-01-2023

झारखंड : राजधानी राँची में थाना से करीब 2 किलोमीटर की दूरी और सबसे व्यस्तम सड़क पर दिनदहाड़े बैंक के सामने से बाइक सवार अपराधियों ने सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी से पांच लाख शंकर भाग निकले।
 घटना नामकुम थाना क्षेत्र में नामकुम बाजार चौक के पास स्थिति एसबीआई बैंक के सामने हुई है।जहां सोमवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने गीता देवी से पांच लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

घात लगाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गीता देवी जोरार निवासी अपने भतीजे छितेश्वर प्रसाद के साथ सोमवार की दोपहर एसबीआई बैंक रुपया निकालने गई थी। 25 जनवरी को महिला की बेटी की शादी होने वाली है। इसलिए बैंक से पांच लाख रुपये निकाली।जैसे ही महिला बैंक से रुपया निकाल कर वापस नीचे आई।इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने महिला से रुपया भरा बैग छीन कर रामपुर की ओर फरार हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पुलिस पहुंच कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।सीसीटीवी में दिखा की एक अपराधी बैंक में महिला के पैसा झोला में रखते ही नीचे आ गया। उसके बाद नीचे अन्य अपराधी तैयार था जैसे ही महिला आई एक अपराधी ने थैला छिनकर बाइक पर बैठा और नामकुम थाना की ओर भाग गया।महिला गीता देवी रिटायर्ड फौजी प्रभात शंकर की पत्नी है।

बैंक में नहीं है सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी भी कमज़ोर

नामकुम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा एक मुख्य एवं बड़ी शाखा है जिसमें क्षेत्र के दर्जनों आर्मी यूनिट, राल एवं गोंद संस्थान सहित कई संस्थान एवं अन्य लोगों का खाता है इसके वाबजूद बैंक में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है। बैंक में मात्र एक सुरक्षा गार्ड है जो मुख्य गेट पर तैनाती से ज्यादा अन्य कार्यों में व्यस्त रहता है। वहीं बैंक परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं । बेहतर ढंग से काम नहीं कर रहे हैं जिसके कारण अपराधियों की तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हो पाई है उसके बाद भी पुलिस आसपास के कैमरे और अपने मुख वीरों के जरिए चिंतन करने वाले अपराधियों की पता लगा रही है।

Related Posts

About The Author