बाबा की नगरी में अपराधी चरित्र के व्यक्ति की बम से मारकर हत्या

Published Date: 11-01-2023

मनप्रीत सिंह

झारखण्ड : बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा राजकृत मध्य विद्यालय के सामने लक्ष्मी यादव की बम से मारकर की हत्या कर दी गई।यह घटना अहले सुबह बुधवार की सुबह छह बजे के करीब की है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में अपराधी आए और लक्ष्मी यादव नाम के व्यक्ति पर बम से हमला कर दिया। जिससे इसका सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

लक्ष्मी यादव भी अपराधिक प्रवृत्ति का था

घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।हालांकि परिजन बताते हैं कि जमीन को लेकर यह विवाद था और ऐसे में 5 से 6 की संख्या में अपराधी सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया। परिवार के बयान के आधार पर कुछ नाम सामने आए हैं। जिस पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।वहीं मृतक लक्ष्मी यादव भी अपराधिक प्रवृत्ति का था और इस पर भी कुंडा थाने में मामला दर्ज है। वहीं पुलिस ने टीम का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Related Posts

About The Author