एक्सएलआरआइ में 43 वें मैक्सी फेयर में प्ले बैक सिंगर शाहिद माल्या अपने सुरों से झुमायेंगे

Published Date: 11-01-2023

मनप्रीत सिंह

एक्सएलआरआइ में 43वें मैक्सी फेयर का दो दिवसीय आयोजन 21 और 22 जनवरी को होने वाला है। मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ की ओर से आयोजित इस मेले में शहर के करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे। इस दौरान 22 जनवरी को शाम 7 बजे से बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या अपनी सुरों से जादू बिखेरेंगे। माल्या ने अब तक फिल्म गुंडे, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, उड़ता पंजाब और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में गाना गाया है। मैक्सी फेयर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं बड़ों के लिए जमशेदपुर फेवरेट फैमिली, मिस एंड मिस्टर जमशेदपुर और मास्टरशेफ प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही विजेताओं को ब्यूटी हैम्पर्स, वाशिंग मशीन, टेलीविजन आदि दी जाएगी। इसमें विभिन्न प्रकार के खेल और सवारी का भी लुत्प उठा सके है। जिसमें बॉक्स क्रिकेट, वाटर जोरबिंग, बाउंसी कैसल के साथ कई और खेल शामिल है। मैक्सी फेयर में 35 से अधिक फूड स्टाल भी लगाए जाएंगे। जिसका आनंद लोग उठा सकेंगे। इसके लिए रेजिस्ट्रेशन करना होगा। रेजिस्ट्रेशन कर पास को खरीदना होगा। पास पीएम मॉल में उपलब्ध होगा।

Related Posts

About The Author