पॉवर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड मेडल

Published Date: 12-01-2023

मनप्रीत सिंह

राँची : राँची की रहने वाली *रागिनी कश्यप राशन का चावल* खाकर *पॉवर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड मेडल* जीतकर लौटी है। रागिनी की *माँ दूसरे के घर दाई* का काम करती है और *पिता बाज़ार में मज़दूरी* करते हैं। एक *भाई है जो दिव्यांग* है। रागिनी को माँ ने *तीन हज़ार रुपये उधार* लेकर खेलने भेजा था।रागिनी तीन बड़े-बड़े *मेडल जीतकर रांची लौटी* है लेकिन घर में रखने तक की *जगह नहीं*। रागिनी की माँ ने बताया कि *डेकची से पानी* भरकर उठाने के दौरान *रागिनी का प्रैक्टिस* इतना तगड़ा हो गया कि वह पॉवर लिफ़्टिंग में *तीन गोल्ड मेडल* जीती है। आज *स्ट्रॉंग गर्ल* का टैग भी रागिनी को मिला है।

Related Posts

About The Author