झारखंड में सड़क दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत, एक दर्जन हुए जख्मी मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक

Published Date: 12-01-2023

झारखंड: सरायकेला-खरसावां जिला में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।जहां 3 महिला सहित सात मजदूर की मौत हो गई है। घटना में 1 दर्जन से अधिक मजदूर जख्मी हो गए हैं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मृतक परिवार के प्रति दुख जताया है और अधिकारियों को जख्मी मजदूरों की बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह सरायकेला खरसावां जिला राजनगर थाना क्षेत्र में नेकराकोचा तीखा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।

घटना राजनगर-चाईबासा मार्ग पर नेकराकोचा तीखा मोड़ की बताई जा रही है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा की ओर से मजदूरों को लेकर आ रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें महिला मजदूर सहित सात की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पिकअप वैन में करीब ढाई दर्जन मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन सभी मजदूरों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गगरी एवं गालुबासा के रहनेवाले हैं। ये सभी मजदूर राजनगर के हेंसल में ढलाई का काम के लिए जा रही थे। इस दुर्घटना में घायल एक दर्शन मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र लाया गया।जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।फिलहाल राजनगर थाना पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Related Posts

About The Author