झारखंड: झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर सभी जिला अदालतों में वकीलों ने हड़ताल को खत्म कर दिया है। बीते एक सप्ताह से झारखंड के लगभग 35 हजार से ज्यादा अधिवक्ता कार्य बहिष्कार किये हुए थे।वहीं सभी अधिवक्ता हड़ताल को खत्म करते हुए न्यायिक कार्य में सोमवार से वापस लौटेंगे। झारखंड हाईकोर्ट में कुछ अधिवक्ता अदालत में उपस्थित हो रहे, लेकिन उसके बावजूद झारखंड में 6 जनवरी से न्यायिक कार्य ठप रहा। बीते गुरुवार को यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार को खत्म करेंगे।
बता दे कि इससे पूर्व भी शुक्रवार और शनिवार को अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा था। इससे अदालती कार्य बाधित रही. स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्ण ने कहा है कि सात जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को समय के अंदर पुरी करने और अधिवक्ताओं की मांग को जोड़ते हुए बार काउंसिल को अवगत कराया जाये। इसके लिए दो दिनों की मोहल्लत भी दी गई थी। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिवक्ताओं की अधिकांश मांगे मान ली थी। इसके बाद भी कुछ बातों पर सहमति नहीं बनी थी इसके कारण राज्य के 35 हजार के लगभग अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने को दूर रखे हुए थे।