आठ लाख बांग्लादेशी मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार

विदेशी मुद्रा का भारत में कराना कराया जाना था एक्सचेंज

पश्चिम बंगाल : उत्तर 24 परगना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र से बीएसएफ के जवानों ने आठ लाख बांग्लादेशी रुपए के साथ अनिसुर मोहल्ला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया है कि वह तस्करी के रुपया को अवैध ढंग से भारत लेकर आया है और एक्सचेंज कराने जा रहा था।

घटना के संबंध में बीएसएफ के 153 वीं वाहिनी के अधिकारियों ने प्रेस को बताया है कि रविवार को जवान गश्त पर थे। संदेह के आधार पर भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से बांग्लादेशी आठ लाख टका (रुपया) बरामद किए गए हैं। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर 24 परगना जिला का निवासी है। उसका नाम अनिसुर मोहल्ला है और वह गैरकानूनी तरीके से बांग्लादेशी टका भारत में एक्सचेंज कराने के लिए जा रहा था । उक्त बांग्लादेशी टके को एमएस स्टार्स के मालिक तपन राय के पुत्र तन्मय राय ने दिया था। जिसे भारतीय रुपए में एक्सचेंज कर पहुंचाना था। इस दौरान जवानों ने उसे पकड़ लिया। वही बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेशी टका के लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं दिखाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर बशीरहाट पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

About The Author