नक्सलियों में आईडी ब्लास्ट चपेट में आया ग्रामीण युवक, बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर

Published Date: 24-01-2023

झारखंड (चक्रधरपुर) : नक्सलियों द्वारा कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए आईडी के चपेट में ग्रामीण और पुलिस के जवान भी आ रहे हैं। अब तक अनेक लोग जख्मी हो चुके हैं। यह घटना लगातार हो रही है इस कड़ी में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे एक युवक घायल हो गया । घायल युवक माटा अंगरिया गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया है। घटना के गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार


गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया मंगलवार को अपने चाचा चोकरो अंगरिया के साथ गोइलकेरा बाजार जा रहा था। तभी कुरकुटिया गांव के पास
नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे उसके पैर और शरीर में अन्य जगह चोटे लगी है। हालांकि घायल युवक अभी खतरे से बाहर है।

Related Posts

About The Author